Search
Close this search box.

तहसील स्तरीय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर के इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी के खेल परिसर में तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को प्रोत्साहित किया। डॉ. निर्वाल ने कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है, जिसमें स्वास्थ्य, रोजगार, सम्मान और प्रसिद्धि समाहित हैं। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं को प्रेरित किया कि वे भी खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर सकती हैं।

प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं और अंचल के छात्र खेल में अपनी पहचान बना रहे हैं। इस तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में चुनी गई टीम जिला स्तर पर खेलकर प्रदेश स्तर तक पहुंच सकती है।इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. कर्णवीर सिंह, सदस्य रामकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, कांवरपाल खलीफा, और मोरना तथा अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण उपस्थित थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts