मुजफ्फरनगर के श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के स्पोर्ट्स कैंपस में एस.आर.जी.सी. हॉस्टल प्रीमियम लीग (एचपीएल ) सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों और आयोजकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिता आयोजन समिति के सलाहकार एवं डीन एक्सटर्नल एडमिशन कपिल धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि एचपीएल सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कॉलेज हॉस्टल की कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें कुंवरर्स-11, मौर्या-11, सम्राट-11, चंपारण-11 और वैभव-11 शामिल हैं। प्रतियोगिता के तहत कुल 10 लीग मैच खेले जाएंगे। लीग चरण में प्रत्येक टीम को 10 ओवर खेलने होंगे।
उन्होंने बताया कि क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले 22 दिसंबर को खेले जाएंगे, जबकि क्वालीफायर-2 मुकाबला 23 दिसंबर को आयोजित होगा। पहला सेमीफाइनल 22 दिसंबर और दूसरा सेमीफाइनल 23 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा, जो 15-15 ओवर का होगा। फाइनल मुकाबला 24 दिसंबर 2025 को 20-20 ओवर का खेला जाएगा। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सभी पांच टीमों की जर्सी का भी अनावरण किया गया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता के पहले दिन दो रोमांचक लीग मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कुंवरर्स-11 और मौर्या-11 की टीमें आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौर्या-11 ने निर्धारित 10 ओवर में 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुंवरर्स-11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दूसरा मुकाबला वैभव-11 और चंपारण-11 के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंपारण-11 ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में वैभव-11 की टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंची, लेकिन 10 ओवर में 134 रन ही बना सकी और मैच एक रन से हार गई। इस मुकाबले में हयात को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैचों में अंपायर की भूमिका प्रियांशु और माधव ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी कुश रंजन और शिवम ने संभाली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रेरणा मित्तल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज द्वारा हॉस्टल छात्रों के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन और छात्रों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत प्रशंसनीय है, जिससे खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा मिलता है।

















