जानसठ तहसील मुख्यालय पर सरकारी योजनाओं का भव्य आयोजन

मुजफ्फरनगर जनपद की जानसठ तहसील मुख्यालय पर सेवा, सुरक्षा व सुशासन थीम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष और केंद्र सरकार के 10 वर्षों के दौरान संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 25, 26 और 27 मार्च 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, गन्ना, राजस्व सहित विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई गई, जहां विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन विकासखंड जानसठ के ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर वीरपाल निर्मल की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, खंड विकास अधिकारी विशाखा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान और किसान मौजूद रहे। श्रम विभाग द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जबकि गन्ना विभाग ने उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया।

बाल विकास विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए। तहसील स्तरीय विभागों ने अपनी-अपनी स्टॉल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी और किसानों की समस्याओं का समाधान किया। इस तीन दिवसीय मेले में 26 मार्च को किसानों और क्षेत्रीय जनता की भारी भागीदारी देखने को मिली।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts