सिरोही जिले के वराडा गांव में हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ विविध आयोजन किए गए। गांव के श्री हनुमानजी मंदिर परिसर में भव्य शोभायात्रा और भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों और भजन की धुनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिससे पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में रंग गया। रात्रि को मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अशोक माली और राजेश सैन ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण दिल्ली से पधारे कलाकार लक्की शालू जटाधारी की प्रस्तुति रही, जिन्होंने हास्य-व्यंग्य शैली में झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब हँसाया। इस आयोजन में धार्मिक झांकियों का भी प्रदर्शन हुआ, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वराडा हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट कमेटी और समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग इस कार्यक्रम में रहा।

















