थानाभवन में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई संत रविदास जयंती की भव्य शोभायात्रा

शामली ,थानाभवन नगर व क्षेत्र में संत शिरोमणी रविदास जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। संत रविदास मंदिर में पूजन, सत्संग और कीर्तन के पश्चात बैड़ बाजे, डीजे, ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नगर के मोहल्ला नबीपुरा, रेती सराय, माजरी से होकर गुजरी और बाद में एक साथ मिलकर भव्य रूप में परिवर्तित हो गई। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में संत शिरोमणी रविदास महाराज, डॉ. भीमराव अंबेडकर, शंकर-पार्वती, दुर्गा माता, भारत माता, गौतम बुद्ध सहित सुंदर झांकियां शामिल थीं, वहीं शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, महात्मा ज्योतिराव फुले, माता सावित्रीबाई फुले और महर्षि वाल्मीकि के बैनर भी लगाए गए थे। यह शोभायात्रा नई घास मंडी, चौक बाजार, शामली बस स्टैंड, चौधरान पट्टी, छत्ता बंगला आदि स्थानों से होते हुए अपने निर्धारित स्थानों पर समाप्त हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन संजय कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान जगमाल सेनी, ऋषिपाल, विकसित, अरुण शर्मा, रजनीश उपाध्याय, अनिल कुमार, जय भगवान, दिनेश कुमार, सभासद अरविंद कुमार, बाबू राम, सुंदरलाल, अमन कुमार, समंदर कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। नगर पंचायत ने विशेष सफाई अभियान चलाकर शोभायात्रा मार्ग पर चूना डलवाया, जबकि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts