रेडक्रास दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित, फिजियोथेरेपी सेंटर का हुआ शुभारंभ

मुजफ्फरनगर में रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय वर्मा सहित कई अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन डॉ अशोक अरोड़ा ने किया, जिन्होंने रेड क्रॉस की स्थापना 1862 में सर हेनरी डोनेट द्वारा किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में 250 आजीवन सदस्य हैं और जल्द ही ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की जाएगी। सीएमओ ने रेड क्रॉस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युद्ध जैसे संकटों में घायल सैनिकों की मदद में इसकी भूमिका अहम होती है। इस अवसर पर फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ किया गया, जिसकी सेवाएं निःशुल्क रहेंगी। वाइस चेयरमैन डॉ राजीव कुमार और रोहिताश वर्मा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महिलाओं को स्वच्छता किट वितरित की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में कई चिकित्सक, जनप्रतिनिधि और उद्यमी मौजूद रहे। समापन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts