मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के केरवाड़ा पंचायत मुख्यालय स्थित रूपारेल नदी पुलिया के समीप हनुमान जी महाराज का तीन दिन से जारी धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान शनिवार को भजन जिकड़ी और भंडारे के आयोजन के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रहे, जिनका मेला कमेटी और ग्राम पंचायत द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ टीकाराम जूली ने हनुमान जी महाराज के जयकारे के साथ किया।
कार्यक्रम में सभी धर्म और जाति के लोग एकत्र हुए, जिन्होंने भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया। उत्तर प्रदेश से आई बालिका गायक कलाकार ने भी अपने गीतों से सबका दिल जीता। इस धार्मिक आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर माथा टेका और विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे में करीब 13,000 से अधिक लोगों के भोजन का प्रबंध किया गया, जिसमें देसी घी से तैयार विशाल प्रसाद का वितरण किया गया। इस भंडारे के आयोजन में 36 बिरादरी का सहयोग रहा और स्थानीय हलवाईयों ने भी अपना योगदान दिया। भंडारा सुबह 10:00 बजे से देर रात तक जारी रहा, जिसमें 30 मण गेहूं का आटा, 10 मण बेसन, 13 मण आलू, 40 मण चीनी, 25 पीपा देसी घी, 15 पीपा रिफाइंड और 5 पीपा सरसों तेल से प्रसाद तैयार किया गया।