डीडवाना पहुंचे जयपुर ग्रामीण से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राव राजेंद्र सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे जितेंद्रसिंह जोधा की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने माला और साफा पहनाकर सांसद का अभिनंदन किया।मीडिया से बातचीत में सांसद राव राजेंद्रसिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने राजस्थान में अपने एक वर्ष के कार्यकाल में संकल्प पत्र में किए गए 40-50% वादों को पूरा कर दिया है। उन्होंने राज्य सरकार के विकास कार्यों, इन्वेस्टमेंट सबमिट के आयोजन और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किए गए प्रयासों की सराहना की।
इसके अलावा, उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति और “वन नेशन वन इलेक्शन” जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सांसद ने भविष्य की रणनीतियों पर भी प्रकाश डाला और प्रदेश को विकसित बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।