नेपाल से लौटे डॉ. अंशुल दुबे का भव्य स्वागत, भारत-नेपाल छात्र संगठन की बैठक में हुआ महत्वपूर्ण संवाद

औरैया। नेपाल प्रवास से लौटने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) औरैया के जिला प्रमुख डॉ. अंशुल दुबे का भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत समारोह जिला कार्यकारिणी की ओर से आयोजित किया गया। डॉ. दुबे हाल ही में नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित भारत-नेपाल द्विपक्षीय छात्र बैठक में शामिल होकर लौटे हैं। इस बैठक में ABVP भारत और प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद (PVP) नेपाल के प्रतिनिधियों के बीच छात्र हितों से जुड़े विषयों पर गंभीर चर्चा हुई।

बैठक में वैचारिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। भारत की ओर से डॉ. अंशुल दुबे सहित ABVP के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, वहीं नेपाल की ओर से PVP के राष्ट्रीय संगठन सचिव रमेश कंडेल और राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख विष्णुप्रसाद पंगेनी सहित कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

डॉ. दुबे ने बताया कि बैठक में साझा सेमिनार, सांस्कृतिक आयोजन और प्रतिनिधिमंडल आदान-प्रदान की योजनाओं पर सहमति बनी। इसके साथ ही शोध-पत्रों और साहित्य के संयुक्त प्रकाशन तथा एक स्थायी समन्वय समिति के गठन का भी निर्णय लिया गया है। आगामी छह महीनों में भारत में एक सांस्कृतिक सम्मेलन तथा नेपाल में एक छात्र संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

भारत वापसी पर आयोजित सम्मान समारोह में तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रवि कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल महाविद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर विभाग संयोजक सुदीप चौहान, जिला संगठन मंत्री चित्रांशु, जिला संयोजक भानुप्रताप, नगर उपाध्यक्ष शोभित द्विवेदी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अंशुल दुबे ने अपने अनुभव साझा किए और भारत-नेपाल के छात्र संगठनों के बीच मैत्री को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts