बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “एक साथ योगः संकल्प और सामूहिकता” कार्यक्रम का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कुलाधिपति की प्रेरणा और कुलपति प्रो. एस.वी.एस. राजू के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुलपति ने योग को स्वस्थ समाज और छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव डॉ. एस.के. सिंह और अन्य अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने युवाओं से योग अपनाने और सोशल मीडिया पर अनावश्यक समय नष्ट न करने की अपील की। योगाचार्य डॉ. गंगा शरण त्रिपाठी के निर्देशन में सूर्य नमस्कार, ध्यान और अन्य अभ्यास कराए गए। डॉ. अभिषेक कुमार यादव ने सभी को नियमित योग का संकल्प दिलाया। मंच संचालन डॉ. पूनम पांडेय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. यादव ने दिया। आयोजन में कई शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे और विशेष सहयोग प्रदान किया।

















