पैसे का लालच देकर आईडी से फर्जी लोन, नई बाइकें खरीदकर बेचते थे

सहारनपुर: थाना बेहट पुलिस ने एक बड़े फाइनेंस फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले और जरूरतमंद लोगों की आईडी और फोटो का दुरुपयोग कर उनके नाम पर लोन लेकर नई मोटरसाइकिलें फाइनेंस कराते थे। इसके बाद ये वाहन अन्य राज्यों में सस्ते दामों पर बेच दिए जाते थे।
एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 15 नई मोटरसाइकिलें, दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान समीर उर्फ शेरा और नौशाद उर्फ भूरा को पकड़ा, जिनकी निशानदेही पर गंदेवड़ रोड के एक खंडहर से अनमोल, आदित्य और असद उर्फ चांद को भी दबोच लिया गया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे बेरोजगारों को पैसों का लालच देकर उनसे पहचान पत्र और दस्तावेज लेते थे और फिर उनके नाम से लोन पास कराकर बाइक खरीदते थे।
पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts