भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यातायात माह का शुभारंभ फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर अभिषेक सिंह ने बताया कि हर साल नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है, ताकि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।यातायात पुलिस इस माह में काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, बिना हेलमेट और नो-एंट्री का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, शराब के नशे में वाहन न चलाने और मोड़ लेते समय इंडिकेटर के उपयोग की भी हिदायत दी गई है।इस मौके पर उपस्थित स्कूली छात्रों, एनसीसी कैडेट्स और पुलिस अधिकारियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई। इसके बाद यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शिव चोक पर समाप्त हुई।इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक ब्यॉम बिंदल, एआरटीओ सुशील मिश्रा, एआरएम प्रभात सिन्हा, और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।


















