मुज़फ्फरनगर जिले की चरथावल विधानसभा क्षेत्र में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की गहन जांच की गई।जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बीएलओ के साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर डिजिटाइज किए गए फॉर्म और ASDD (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक और समानता सूची) की मैपिंग की स्थिति का घर-घर जाकर सत्यापन किया। इस दौरान क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों, विशेष रूप से अकबरगढ़ के बूथ संख्या 25, 26 सहित अन्य बूथों पर विस्तृत निरीक्षण किया गया।जांच के दौरान अधिकारियों ने यह देखा कि जिन मतदाताओं के नाम ASDD सूची में दर्ज हैं, उनकी वास्तविक स्थिति क्या है। घर-घर जाकर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूट न जाए और अपात्र नाम समय रहते हटाए जा सकें। निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से बातचीत कर उनके निवास, स्थानांतरण, मृत्यु अथवा समान नामों से जुड़ी स्थिति की पुष्टि की गई। इससे मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।उप जिलाधिकारी सदर ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि ASDD सूची की पुनः गंभीरता से जांच की जाए और जिन मामलों में मैपिंग शेष है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। सभी बीएलओ को यह भी निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर अधिक से अधिक मैपिंग सुनिश्चित करें और संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कई मामलों में मतदाता स्थानांतरित हो चुके हैं या लंबे समय से अनुपस्थित हैं, जबकि कुछ नाम मृतक श्रेणी में दर्ज होने योग्य पाए गए। ऐसे सभी मामलों में आवश्यक दस्तावेजी साक्ष्य जुटाकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही समान नामों वाले मतदाताओं के मामलों में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया, ताकि किसी भी प्रकार की गलत डिलीशन या डुप्लीकेशन न हो।प्रशासन का मानना है कि इस तरह की जमीनी जांच से न केवल मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि आगामी चुनावों में निष्पक्षता और पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। चरथावल विधानसभा में चल रही यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और शेष बूथों पर भी इसी प्रकार सघन सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। अधिकारियों ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें और यदि मतदाता सूची से संबंधित कोई त्रुटि हो तो बीएलओ या निर्वाचन कार्यालय को समय रहते अवगत कराएं।

















