बम निरोधक दस्ते ने जीआरपी के साथ मिलकर रुड़की रेलवे स्टेशन खंगाला। चेकिंग अभियान से पुलिस ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को पुख्ता करने की तैयारी शुरू कर दी है। 19 अप्रैल को प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रथम चरण में होने हैं।सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के बाद उन्हें फील्ड में मोर्चा संभालने के लिए भेज दिया गया है। वहीं, उड़न दस्ता शराब तस्करी पर नकेल कस रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को बम निरोधक दस्ते ने जीआरपी के साथ मिलकर रुड़की रेलवे स्टेशन खंगाला।