Search
Close this search box.

मुजफ्फरनगर में स्वतंत्रता दिवस और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए दिशा निर्देश जारी

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने स्वतंत्रता दिवस और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के आयोजन पर अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त को सभी कार्यालयों में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा और सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा लगाया जाएगा।

बैठक में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाने और देशभक्ति की भावना को जागृत करने पर जोर दिया। 14 अगस्त को सरकारी कार्यालयों की सफाई और सजावट, प्रमुख चौराहों पर प्रकाश और देशभक्ति गीतों के प्रसारण का निर्देश दिया गया। 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आम जनता से अपने घरों पर तिरंगा लगाने और उसकी सेल्फी, रील्स, वीडियो, और फोटो वेबसाईट harghartiranga.com पर अपलोड करने की अपील की गई।

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, एसपी क्राइम, नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम सहित संबंधित अधिकारीगण और विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts