देवभूमि जिम्नास्टिक एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित आठवीं दो दिवसीय राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन गुरुमंडल आश्रम, देवपुरा चौक, हरिद्वार में भव्य रूप से संपन्न हुआ। देशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवभूमि जिम्नास्टिक एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव रोहित कैसले द्वारा किया गया और उद्घाटन अध्यक्ष राहुल कौशिक के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। आयोजन के अवसर पर वीविंग कॉर्पोरेशन के संस्थापक अश्विनी पुरी, उपसचिव हिम्मत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रियंका रानी, अंतरराष्ट्रीय कोच अरुण त्रिपाठी (मसूरी) और हिमांशु चौधरी (राजस्थान) सहित कई जिम्नास्टिक विशेषज्ञ मौजूद रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अंडर-10 वर्ग में नित्या डबराल ने तीन स्वर्ण पदक, अंडर-12 गर्ल्स वर्ग में नेतन्या ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक, जबकि अंडर-12 बॉयज वर्ग में अक्षित आर्य ने चार स्वर्ण पदक जीते। इसके अतिरिक्त अंडर-19 गर्ल्स टीम ने टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले की प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर खेल विशेषज्ञ सत्यकाम तोमर ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के खिलाड़ी निरंतर परिश्रम और लगन से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाते रहेंगे।