शाहपुर : रामलला की प्रथम वर्षगांठ पर हलवा वितरित किया

शाहपुर ,कस्बे के मैन बाजार में व्यापारियों द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला विराजित होने की प्रथम वर्षगांठ पर ध्वज पताका फहराकर हलवे के प्रसाद का वितरण किया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी अरविंद पॉल ने किया। इस दौरान भगवान श्री राम के नारों से गूंज गया। इस मौके पर समाजसेवी अरविंद पॉल ने कहा कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर में आज ही के दिन भगवान राम के बाल्यकाल का मनोहारी रूप का विराजमान हुआ था। इस भव्य मंदिर के निर्माण में सभी सनातनियो ने 500 वर्षो तक संघर्ष किया, जिसके फलस्वरूप भव्य मंदिर का सपना साकार हो सका। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि जीवन मे एक बार भगवान राम के मंदिर के दर्शन करने अवश्य जाए। इस दौरान संजीव जैन, योगेश मलिक, संजू नामदेव, रविन्द्र कुमार, दीपांशु गोयल, कन्नू गोयल, हितेश राठी, जोंटी जैन, अंकुर पाल, सतीश जैन, अमित भगत, मनोज नामदेव, शिवांक नामदेव, सोनू सैनी, नीरज सैनी, जितेंद्र , हरिचरन नामदेव, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts