हमीरपुर जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। डीएम के आदेश पर राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सरीला तहसील क्षेत्र के इछौरा खंड संख्या-25/18 में छापेमारी की। जांच के दौरान पट्टा धारक को स्वीकृत क्षेत्र के बगल में अवैध खनन करते हुए पाया गया।
खंड संख्या 25/17 में लगभग 10,500 घन मीटर अवैध खनन की पुष्टि हुई, जिसके चलते पट्टा धारक पर ₹94.50 लाख का जुर्माना लगाया गया। स्वीकृत खनिज क्षेत्र से बाहर खनन करने के इस मामले में जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई ने खनन व्यवसायियों के बीच हड़कंप मचा दिया है।