हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर कस्बे के बसंत नगर में एक दुखद घटना सामने आई है। पंकज यादव (25) पुत्र मानसिंह को दिल का दौरा पड़ा था। इलाज के लिए सदर अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया, लेकिन बृहस्पतिवार की रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जब पंकज का शव कस्बे में लाया गया, तो उनकी प्रेमिका आशी (22) उर्फ रोहणी ने यह खबर सुनते ही घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने आशी को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया गया कि करीब 10 महीने पहले आशी ने पंकज से शादी करने के लिए थाने में हंगामा किया था। हालांकि, पंकज शादीशुदा था और इसके चलते वह तैयार नहीं हुआ। बाद में आशी ने पंकज पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन जमानत के बाद दोनों का प्रेम संबंध जारी रहा।पंकज अपने पीछे पत्नी पुष्पा उर्फ गुड़िया और तीन माह के बेटे अनमोल को छोड़ गया है। इस त्रासदी ने पूरे कस्बे को शोक में डाल दिया है।