सोशल मीडिया बड़ा Unexpected प्लेटफॉर्म है। यहां कब क्या वायरल हो जाए और कब लोग किस कंटेंट से परेशान हो जाए, इसका कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं। ज्यादातर वीडियो लड़ाई-झगड़े या फिर अश्लील कंटेंट वाले ही होते हैं। मगर कभी-कभी ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें शख्स अपना मजाक बनाकर लाखों लोगों का मनोरंजन करता है। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भी अपने हैंडल से शेयर किया है। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के बेकार सामान से शख्स ने अपना खुद का स्टूडियो बनाया है। जैसे डंडे और बोतल से माइक बनाया हुआ है। इसके बाद उसने अपने सिर पर हेडफोन के लिए दो अलग-अलग टोकरी का इस्तेमाल किया है और गले में एक पुरान गैस का स्टोव लटकाया हुआ है। वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि शख्स बॉलिवुड गाना ‘आशिकी में तेरी’ की नकल करते हुए नजर आ रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर हर्ष गोयनका ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 58 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये रानू मंडल का मेल वर्जन है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये रानू मंडल नहीं रानू बलंडर है। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह क्या आवाज है। अधिकतर लोग कमेंट में हंसने वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
Video: गले में खाना अटकने से घुटने लगा बच्चे का दम, छुट्टी पर मॉल घूमने आए सेना के जवान ने बचाई जान