हेडलाइन: अलवर पुलिस का बड़ा खुलासा: फ्लिपकार्ट ट्रक से 226 मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, 88 आईफोन समेत 3 करोड़ का माल बरामद

अलवर पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की सप्लाई चेन में सेंध लगाने वाले एक बड़े संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह फर्जी पहचान पत्रों के सहारे ट्रांसपोर्ट कंपनियों में ड्राइवर बनकर शामिल होता था और ट्रकमें लोड किए गए महंगे मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक सामान को रास्ते में गायब कर देता था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह को फ्लिपकार्ट के ही एक कर्मचारी से अंदरूनी जानकारी मिलती थी, जो ट्रकों में लोड होने वाले महंगे प्रोडक्ट्स की डिटेल लीक करता था।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी जांच और IMEI नंबर्स के जरिए चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की। इसके बाद कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अब तक की कार्रवाई में 88 आईफोन, 20 अन्य मोबाइल समेत कुल 226 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है।

चोरी का यह मामला तब उजागर हुआ जब ट्रक ड्राइवर लखनपाल ने डिलीवरी पॉइंट पर पहुंचने के बाद माल गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि आरोपी ट्रक के ताले तोड़कर मोबाइल निकाल लेते और उन्हें काले बाजार में बेच देते थे। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और अब तक लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर चुका है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts