मेरठ: सावन में हेडमास्टर ने स्कूली बच्चों को खिलाया मीट

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर द्वारा छात्रों को मीट खिलाने का मामला सामने आया है. मुस्लिम हेडमास्टर ने हिंदू छात्रों को मीट खिलाया तो हिंदू संगठनों में उबाल आ गया.  सावन के महीने में प्राइमरी पाठशाला में मीट परोसना हेड मास्टर के लिए आफत बन गया. स्कूल पहुंचकर हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया और हेडमास्टर को पड़कर थाने ले आए. इसके बाद अब आरोपी इकबाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. वहीं शिक्षा विभाग ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्राइमरी पाठशाला के प्रिंसिपल इकबाल को निलंबित करने की तैयारी कर ली है.पूरा मामला मेरठ के थाना कोतवाली का है,जहां पर हिंदू संगठन के लोग वेधवाड़ा प्राइमरी विद्यालय के प्रिंसिपल इकबाल को पड़कर थाने ले आए. जब पूछताछ हुई तो पता चला कि इकबाल हिंदू बच्चों को मीट परोस रहा था. इतना ही नहीं उन पर खाने के लिए दवाब भी बनाया गया. इसके बाद एक मंदबुद्धि बच्चे को मीट खिला दिया गया. हालांकि दूसरे बच्चों ने मीट नहीं खाया.

अब निलंबन की तैयारी
बता दें कि इसी बात को लेकर हिंदू संगठनों में जमकर आक्रोश नजर आया. आरोपी शिक्षक को पड़कर थाने ले आया गया. जिसके बाद अब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है और वही खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक तौर पर आरोपी इकबाल को दोषी मानते हुए उसके निलंबन की तैयारी कर ली है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts