सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुए आरोग्य शिविर एवं रक्तदान शिविर

सिरोही राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को पूरे राजस्थान में आरोग्य एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला सिरोही में जिला स्तरीय आरोग्य शिविर एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, महामंत्री गणपत सिंह राठौड़, प्रधान सिरोही हँसमुख कुमार, जिला परिषद सदस्य एवं स्वच्छता समिति अध्यक्ष दिलीप सिंह, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल माली, शहर जिला अध्यक्ष चिराग रावल, आरएमआरएस जिला अस्पताल सदस्य लोकेश खंडेलवाल व महेंद्र माली सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडी ने कहा कि राज्यभर में आयोजित आरोग्य एवं रक्तदान शिविरों के माध्यम से निरोगी व निरामय राजस्थान की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आभा आईडी के जरिए लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा भंडारी ने कहा कि राजस्थान के निवासी अब गुजरात में भी निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने इसे राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया। गणपत सिंह राठौड़ ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिविरों में एकत्र रक्त जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में सहायक होगा। प्रधान सिरोही हँसमुख कुमार ने कहा कि आरोग्य शिविरों से जिलेभर के नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।

जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना के तहत दिव्यांगजनों को स्कूटियों का वितरण किया गया, जिससे उन्हें दैनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी।जिले में जिला अस्पताल सिरोही, उपजिला अस्पताल आबू रोड, 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 248 उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 292 आरोग्य शिविर आयोजित हुए, जिनमें 18,473 लोग लाभान्वित हुए। वहीं जिला अस्पताल सिरोही व ग्लोबल अस्पताल आबू रोड में आयोजित रक्तदान शिविरों में क्रमशः 72 व 94 यूनिट रक्तदान हुआ। सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से 20 स्कूटी व एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का भी वितरण किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts