स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण सीएमओ ने किया गढ़ी नौआबाद में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ,

मुज़फ्फरनगर जनपद के गढ़ी नौआबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस औषधि केंद्र के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध होंगी। इसके माध्यम से आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को भी सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें महंगी दवाइयों के बोझ से राहत मिलेगी।इसके उपरांत डॉ. सुनील तेवतिया ने गढ़ी नौआबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं तितावी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं, दवाओं के रखरखाव, वैक्सीन कोल्ड चेन की स्थिति, उपस्थिति पंजिका और समग्र स्वच्छता व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए ताकि रोगियों को स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचें और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि वे ड्यूटी के दौरान अपनी निर्धारित वेशभूषा में उपस्थित हों ताकि एक अनुशासित और जिम्मेदार वातावरण कायम हो सके।सीएमओ डॉ. तेवतिया ने विशेष रूप से यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे, इसके लिए सभी चिकित्सा कर्मचारी जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से अपेक्षा जताई कि वह जनमानस को दी जा रही सुविधाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts