भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। आज पूरे देश में जेल की छवि पूरी तरह बदल गयी है, उसका सीधा श्रेय जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को ही जाता है। प्रमुख समाजसेवी व सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी व भारत लोक सेवक पार्टी के अध्यक्ष केपी चौधरी ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को बुके भेंटकर उनका अभिनंदन किया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि लगातार तीन साल से सराहनीय कार्यो के चलते जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का सम्मान कर रहे, तो हमें सम्मानित करते हुआ बहुत गर्व हो रहा है। समाजसेवी कुंवर देवराज पवार ने कहा कि जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने अपने 3 वर्षों के कार्यकाल में जेल को बड़ी-बड़ी उपलब्धियां और सम्मान दिलाने के साथ-साथ जेल की छवि को भी पूरी तरह बदलने का सार्थक प्रयास किया। बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजक व समाजसेविका नीरज गौतम ने कहा कि सीताराम शर्मा के तीन वर्ष के कार्यकाल में अभूतपूर्व परिवर्तन और सुधार हुआ। रोटेरियन अरविंद गर्ग ने कहा कि रोटरी क्लब के माध्यम से जेल में सुधारात्मक कार्य की कड़ी का हिस्सा बनने का मौका मिला है, जो काम और परिवर्तन देखे वो वास्तव में अभूतपूर्व हैं। चर्च फादर मनोज मसीह और मौलाना अब्दुल्ला ने तीन वर्ष पूरे होने पर सीताराम शर्मा को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। शुक्रताल से पधारे समाजसेवी जितेंद्र वर्मा और श्रवण कुमार ने पटका व माला पहनाकर सम्मान करते हुए कहा कि मुज़फ्फरनगर जेल अब मंदिर एवं पाठशाला की तरह नजर आती हैं और बंदी अपना भविष्य तराश रहे हैं, यह बहुत ही सुखद पहलु हैं। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि पिछले तीन साल में मुज़फ्फरनगर की समाजिक संस्थाओं एव प्रबुद्धजनों ने जेल के कल्याण एव उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान व सहयोग प्रदान किया हैं, उसके लिए में सभी का आभार प्रकट करता हूं। इस जिले में रहकर काम करते हुए बहुत सी चुनौतियों का सामना तो किया, लेकिन सभी के प्रेम ओर सहयोग ने बहुत अभिभूत किया हैं। इस अवसर समाजसेवी देवराज पंवार, चीफ कराटे कोच वेद प्रकाश शर्मा, आधारशिला सेवा संस्थान के अध्यक्ष वसीम अहमद, समाजसेवी व लेखक नादिर राणा, तस्लीम बेनक़ाब आदि मौजूद रहे।