श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 18 अन्य घायल

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से श्रद्धालुओं को लेकर विंध्याचल धाम जा रही बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर प्रयागराज रेफर किया गया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक रात करीब एक बजे प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के फूलमती के पास यह हादसा हुआ. मृतक और घायल उन्नाव से नवरात्र के पहले दिन विंध्याचल धाम में दर्शन करने का रहे थे. हादसे पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घयलोंको अस्पताल भिजवाया. जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है. मृतकों की शिनाख्त उन्नाव के बिंदिया धाता निवासी रामनारायण की 12 साल की बेटी संध्या, 50 वर्षीय कृष्ण कुमार और एक अज्ञात शामिल है. नवरात्र के पहले ही दिन मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतक श्रद्धालुओं के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने घायल श्रद्धालुओं के समुचित उपचार के निर्देश दिए.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts