उत्तराखंड में हाल ही में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने व्यापक तबाही मचा दी है। केदारनाथ और टिहरी जिलों में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं।
केदारनाथ में बुधवार की रात को बादल फटने से सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। इस दौरान भूस्खलन भी हुआ, जिससे भीम बली में लगभग 200 तीर्थयात्री फंस गए हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, जिला पुलिस प्रशासन और अन्य सुरक्षा बलों की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है।
टिहरी में भी फटा बादल
इसी बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अलर्ट के बाद देहरादून में गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।वहीं, टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने की खबर आई है, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक मीसिंग है। इसे लेकर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि बादल फटने से एक होटल बह गया, जिसमें होटल मालिक भानु प्रसाद, पत्नी नीलम देवी और बेटा विपिन थे। रेस्क्यू टीम ने दंपती का शव बरामद कर लिया, जबकि युवक अभी लापता है।
देहरादून में स्कूल-कॉलेज बंद
आईएमडी ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में तेज गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को देहरादून में क्लास वन से लेकर 12th तक के स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया है।