हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन ने ग्रामीणां को बांटें कंबल

बांदा। मौसम में आए अचानक बदलाव एवं बढ़ती ठंड को मद्देनजर रखते हुए हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की टीम की ओर से बबेरू के ग्राम गौरीखानपुर में सीज़न का दूसरा बड़ा बृहद कंबल वितरण किया गया जिसमें लगभग एक सैकड़ा से अधिक ज़रूरत मंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए एवं एक सैकड़ा से अधिक बच्चों को सर्दी के गर्म टोपे वितरित किए गए जिसको पाकर ज़रूरत मंद परिवारों, बुजुर्गों,महिलाओं एवं बच्चों के चेहरों में खुशी देखी गई ग्राम वासियों ने हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा ग्रुप की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया एवं ग्राम वासियों का कहना था कि ठंड की इस घड़ी में ज़रूरत मंद परिवारों के बुजुर्गों एवं बच्चों का संस्था ने ख्याल रखा गया और कंबल एवं गर्म टोपे उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक हसन उद्दीन सिद्दीकी साहब के संरक्षण में आयोजन समिति हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था से संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान,वरिष्ठ सहयोगियों में सुनील सक्सेना मीडिया प्रभारी,मोहम्मद शादाब पूर्व प्रधान,आरिफ खान,सैफ उल्ला उर्फ मुन्ना, उपाध्यक्ष जावेद खान,संगठन मंत्री शेख रिज़वान,शाखा प्रमुख छावनी हसीब,शाखा प्रमुख खाईपार अली, महामंत्री शहबाज खान हनी,शाखा प्रमुख सिकंदर सनी,सोशल मीडिया प्रभारी उरूज़,सहयोगी इरशाद हुसैन,टीपू,उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान एवं कलीम उल्ला खान,सचिव उमर अली,कोषायक्ष अनस उल्ला खान,उपसचिव आसिफ मसूदी एवं गफ्फार खान,कानूनी सलाहकार समीर उलहक़ एड,सलाहकार में आबिद अली,शिफात खान,विक्की खान,भरत हार्डवेयर,कार्यालय प्रभारी इमरान एवं शादाब हुसैन सदस्य ब्रज बिहारी,उस्मान सभी ने आए हुए ज़रूरत मंद परिवारों का आभार व्यक्त किया टीम द्वारा अवगत कराया गया कि आगे भी सर्दी की रातों में ज़रूरत मंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए संस्था के लोग सड़क किनारे सो रहे ज़रूरत मंदो में कंबल एवं गर्म टोपे आदि उपलब्ध कराने का कार्य हर साल की तरह इस साल भी बराबर करती रहेगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts