मुजफ्फरनगर में शिवसेना के वेस्ट यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में चल रहे सघन सदस्यता अभियान के तहत आज तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने शिवसेना की सदस्यता ली। इस अवसर पर राज्य महासचिव पंडित संजीव शंकर, मंडल प्रमुख शरद कपूर और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में रामपुरी निवासी हेमंत शर्मा को शिवसेना की युवा इकाई का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया। उन्हें एक माह के भीतर कार्यकारिणी व तहसील स्तर तक संगठन विस्तार का निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे व राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अड़सूल के नेतृत्व में पार्टी का तेजी से विस्तार हो रहा है। मुस्लिम तुष्टिकरण के खिलाफ युवाओं में शिवसेना के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस दौरान भाजपा द्वारा कश्मीर में हिंदुओं की हत्या पर कार्रवाई न करने को लेकर भी तीखी आलोचना की गई। हेमंत शर्मा ने संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। उनके साथ निशु गो सेवक सहित कई युवा जैसे अंकुर जैन, हर्षित धीमान, सनी सिरोही आदि ने भी शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की।

















