हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो लिवर को गंभीर नुकसान कर सकती है. ये लिवर में एक प्रकार की सूजन है. हेपेटाइटिस के कई कारण हैं. कुछ वायरल संक्रमण हेपेटाइटिस की वजह बनते हैं, लेकिन अगर आपको लिवर को खराब करने वाली कोई बीमारी है या आप शराब और नशीली दवाओं का सेवन ज्यादा करते हैं तो भी ये हो सकता है .इस स्थिति में इसके लक्षण ऐसे हो सकते हैं जो अचानक दिखाई नहीं देते हैं. ऐसे में आपको इस बीमारी के लक्षणों से लेकर कारण और बचाव के बारे में जानना जरूरी है. इसके लिए हमने एक्सपर्ट से बातचीत की है.
हेपेटाइटिस का कारण क्या है?
डॉ अरोड़ा के मुताबिक, हेपेटाइटिस कई चीज़ों से हो सकता है. सबसे आम कारण वायरस के संपर्क में आना है. आपके लिवर को नुकसान पहुँचाने वाली स्वास्थ्य स्थितियां हेपेटाइटिस का कारण बन सकती हैं. शराब, नशीली दवाओं और रसायनों के संपर्क में आने से भी हेपेटाइटिस हो सकता है.
हेपेटाइटिस कई तरीकों से फैलता है. जैसे हेपेटाइटिस बी जो है वह संक्रमित लार, वीर्य ( असुरक्षित यौन संबंध) से फैल सकता है. किसी ऐसे व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से हेपेटाइटिस बी से संक्रमित हो सकते हैं, जिसे यह वायरस है.
क्रोनिक हेपेटाइटिस बी जन्म के दौरान माता-पिता से बच्चे में फैल सकता है.हेपेटाइटिस सी और डी किसी ऐसे व्यक्ति के खून के संपर्क में आने से फैल सकता है, जिसे यह वायरस है. अगर आप ऐसा भोजन खाते हैं या पानी पीते हैं जिसमें यह वायरस है, तो आपको हेपेटाइटिस ए या ई हो सकता है. हालांकि ये उतना गंभीर नहीं होता है, लेकिन सभी प्रकार के हेपेटाइटिस के लक्षणों के बारे में लोगों को पता जरूर होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि समय पर लक्षणों की पहचान से इस बीमारी को गंभीर रूप लेने से रोका जा सकता है.
हेपेटाइटिस के लक्षण क्या हैं?
हेपेटाइटिस गुप्त रूप से हो सकता है. हो सकता है कि आपको अपने शरीर में तुरंत बदलाव नज़र न आएं. जब आपको दिखाई दें, तो आपको ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
दस्त
थकान
कमज़ोरी या सामान्य रूप से असहज महसूस होना
बुखार (अगर आपको वायरल संक्रमण है)
मतली या भूख न लगना
पेट के ऊपरी हिस्से के दाईं ओर दर्द
हेपेटाइटिस के गंभीर लक्षण क्या हैं
गहरे रंग का पेशाब
हल्के रंग का मल
त्वचा में खुजली
त्वचा का पीला पड़ना या आँखों के सफेद भाग का पीला पड़ना (पीलिया)
हेपेटाइटिस से बचाव कैसे करें
साफ पानी पीएं
साफ भोजन करें
हेपेटाइटिस बी का टीका लें
असुरक्षित यौन संबंध न बनाएं

















