बड़ौत। लखनऊ में संपन्न हुए दंगल में हेवा गांव के पहलवान वीरेश कुंडू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 97 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। परिजनों ने गांव पहुंचने पर स्वागत करने का निर्णय लिया।लखनऊ में तीन दिन पूर्व विशाल दंगल का आयोजन किया गया था। इस दंगल में उप्र, हरियाणा, पंजाब,
दिल्ली समेत कई जनपदोें व राज्यों के पहलवानों ने प्रतिभाग किया था। इस दंगल में हेवा गांव के पूर्व प्रधान हेवा रविन्द्र के भतीजे वीरेश कुंडू ने भी रेलवे की तरफ से प्रतिभाग किया था। वीरेश ने दंगल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 97 किग्रा भार वर्ग में इंडियन नेवी के पहलवान नवीन को हराकर कांस्य पदक जीता। गांव पहुंचने पर पहलवान का स्वागत करने का निर्णय लिया।