मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर युवक का हाई-वोल्टेज प्रदर्शन, मोबाइल टावर पर चढ़कर प्रदूषण और कैंसर मामलों की जांच की मांग

मुजफ्फरनगर में पर्यावरण प्रदूषण और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर एक युवक का अनोखा और हाई-वोल्टेज प्रदर्शन सामने आया है। थाना नई मंडी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक ने प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। युवक की पहचान अजय पंडित के रूप में हुई है, जिसने न्यूमैक्स सिटी परियोजना की जांच सहित कई गंभीर मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया।अजय पंडित का कहना है कि उन्होंने इससे पहले प्रशासन को करीब 71 पेज की एक विस्तृत शिकायत सौंपी थी, जिसमें क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण, औद्योगिक कचरे के निस्तारण और बढ़ते कैंसर के मामलों का उल्लेख किया गया था। बावजूद इसके, अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आहत होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। युवक ने टावर पर चढ़ने के बाद एक पोस्टर भी लटका दिया, जिसमें साफ शब्दों में न्यूमैक्स सिटी की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई थी।प्रदर्शन के दौरान अजय पंडित ने पेपर मिलों और चीनी मिलों में कूड़ा-कचरा और औद्योगिक अवशेष जलाने की घटनाओं पर भी सवाल उठाए। उनका आरोप है कि इन मिलों द्वारा खुले में कचरा जलाया जा रहा है, जिससे जहरीला धुआं वातावरण में फैल रहा है और आम लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन इस ओर आंखें मूंदे बैठा है, जबकि ग्रामीण इलाकों में बीमारियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।युवक ने चांदपुर, मखियली, भंडूरा, भिक्की, निराना, जदौड़ा, बेगराजपुर और बुपाडा जैसे गांवों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में कैंसर पीड़ितों की संख्या चिंताजनक स्तर तक पहुंच चुकी है। उनके अनुसार, कई परिवार ऐसे हैं जिनमें एक से अधिक लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी एजेंसियां इस दिशा में गंभीरता दिखा रही हैं।मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई और लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया गया। अधिकारियों ने युवक को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और उसकी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी देर चले संवाद के बाद स्थिति को शांत कराने के प्रयास किए जाते रहे।यह प्रदर्शन न केवल एक व्यक्ति की नाराजगी को दर्शाता है, बल्कि जिले में प्रदूषण और स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मुद्दों की ओर भी इशारा करता है। अजय पंडित का कहना है कि जब तक इन समस्याओं पर ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उनका यह कदम प्रशासन का ध्यान पर्यावरण संरक्षण और लोगों के जीवन से जुड़े सवालों पर खींचने का प्रयास माना जा रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts