अलवर रामगढ़— रामगढ़ थाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों में लूट, डकैती, गौ-तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। पुलिस जब इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस पार्टी और एक विशेष जाति के लोग ऐसे अपराधियों के समर्थन में उतर आते हैं और पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास करते हैं। इससे पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने से कतराने लगी है।
इस स्थिति को लेकर रामगढ़ कस्बे के बजरंग दल संयोजक गौरव सौनी के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम सुरेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष रूप से कार्य करने दिया जाए और किसी भी तरह का अनुचित दबाव न बनाया जाए।
ज्ञापन सौंपने के बाद उपखंड कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। “पुलिस प्रशासन जिंदाबाद” के नारे लगाए गए, जबकि पूर्व मंत्री नसरू खान और पूर्व विधायक साफिया जुबेर खान के खिलाफ नारेबाजी की गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संभाग संयोजक प्रेम राजावत, मुकेश, नवल किशोर शर्मा, गजेंद्र शर्मा, राकेश राजपूत, एडवोकेट रोहिताश सैनी, मुकेश चौधरी, लक्की कुकरेजा, पूर्व पार्षद घीर सिंह गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी, अरविंद चौधरी, सागर अरोड़ा, दिनेश चौहान, नरेंद्र यादव, परमजीत सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

















