भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मज़फ्फरनगर । मेरठ सेवा समाज एवं कारीतास इंडिया के सहयोग से जिले में संचालित संवाद परियोजना के अंतर्गत मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्म गुरु व ग्राम प्रधान ,वार्ड मेंबरऔर आपसी भाईचारा और सौहार्द को बढ़ाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।सबसे पहले संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए व उन्होंने कहा की संवाद परियोजना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए व मुजफ्फरनगर को मोहब्बत नगर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उसके बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गांधी कालोनी से आए ज्ञानी गुरुवचन सिंह जी ने गुरु नानक देव के जीवन और उनके द्वारा मानव सेवा पर प्रकाश डाला,मौलाना जाहिद हसन,महमुदिया मदरसा सरवत के द्वारा देश प्रेम और आपसी भाई चारे पर अपने विचार रखे उसके बाद एडवोकेट संदीप दास वरिष्ठ समाज सेवी ने भी ने भी अपने कार्य और इस संगठन को सहयोग देने के लिए कहा इसके बाद मौलाना आलम शिया धर्म गुरु व डा. नजमुल हसन जैदी ने भी मानवता को धर्म से पहले बताया और संस्था के प्रयास की सराहना की परियोजना समन्वयक कुलदीप त्यागी ने बताया की आज की बैठक एक सफल बैठक रही तथा निष्कर्ष के रूप में ये निकलकर आया की इस मंच को जिला स्तर पर रजिस्टर्ड कर लिया जाए ।तथा सभी अपनी अपनी भूमिका निर्धारित की जाए। उसके बाद मेरठ सेवा समाज के सीनियर अकाउंटेंट शाजी वर्गीस ने मेरठ सेवा समाज तथा कैरिटास इंडिया के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संस्था के द्वारा अन्य जिलों में दूसरी परियोजना के बारे में भी बताया। संवाद परियोजना की ओर से धन्यवाद किया। उन्होंने सभी से अपील की सभी धर्मो के धर्म गुरु एक मंच पर आकर मानव और मानवता के लिए कार्य करे ।इस बैठक में गोहर सिद्दीकी,क्रांतिकारी शालू सैनी ,डॉक्टर संदीप शर्मा ,डा० अरविंद त्यागी,अब्दुल कलाम,शहर काजी मोहमद तनवीर आलम, सचिन जैन, वार्ड मेंबर हनिपाल जी , स्लेख चंद , मौलाना नईम परियोजना समन्वयक कुलदीप त्यागी, शामिल रहे व प्रेरक अरुण कुमार,नितिन कुमार, संगीता, परवीन,व मीडिया बंधु आदि का भरपूर योगदान रहा।


















