कालीन विक्रेता से लूट करने वाले हिस्ट्रीशीटर और साथी गिरफ्तार

बांदा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चल रही कार्रवाई के अंतर्गत कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फेरी लगाकर कालीन बेचने आए एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

घटना 26 मई की है जब ग्राम जौरही में इमाम खां नामक व्यक्ति कालीन बेचने आया था। उसी दौरान गांव के हिस्ट्रीशीटर निरंजन सिंह और उसके साथी भूरा विश्वकर्मा ने व्यापारी के साथ मारपीट कर उसके कालीन और जेब में रखे रुपये लूट लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस सक्रियता से आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

आज सुबह पुलिस ने दोनों आरोपियों को ग्राम जौरही से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूट के रुपये और कालीन भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी निरंजन सिंह थाना कोतवाली देहात का शातिर हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरा आरोपी भूरा विश्वकर्मा भी ग्राम जौरही का निवासी है। पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts