अलवर जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विशंभर दयाल वसिष्ठ ने युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रामगढ़ तहसील के नौगावा निवासी हितेश भारद्वाज को युवा जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। नियुक्ति के अवसर पर अध्यक्ष वसिष्ठ ने संगठन को मजबूत बनाने और ब्राह्मण युवाओं को समाज से जोड़ने पर बल देते हुए हितेश को शपथ दिलाई। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष महेश उपाध्याय और युवा महामंत्री पंकज शर्मा ने भी उपस्थित रहकर हितेश भारद्वाज को आगामी तहसील और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी विस्तार में विप्रजनों को जोड़ने हेतु प्रेरित किया। जल्द ही युवा प्रकोष्ठ की तहसील और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणियाँ गठित की जाएंगी। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की जिला कार्यकारिणी ने हितेश भारद्वाज का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
