शाहपुर (मुज़फ्फरनगर): अमरनायक राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, शाहपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के अध्यक्ष सत्येन्द्र बालियान द्वारा समाजसेवी वैभव गोयल के सहयोग से मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुजफ्फरनगर निवासी वैभव गोयल द्वारा भेजी गई पुरस्कार राशि से कक्षा 6 से 12 तक के उन छात्रों को नकद पुरस्कार वितरित किए गए, जिन्होंने अपनी कक्षाओं में प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। सम्मानित छात्रों में मनीषा, वंश, किंजल, मानसी, तृप्ति, दीपांशी, वंश सैनी, रजनीश, दिशा, इशिका, काजल और आशिया शामिल रहीं। कक्षा 12 में कला वर्ग से आकाश, अंजली शर्मा और मानसी, तथा विज्ञान वर्ग से विशेष कुमार, मयंक और ज्योति को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षकगण, व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह के अंत में अध्यक्ष सत्येन्द्र बालियान ने विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी उनकी सेवा और निष्ठा के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिससे समस्त स्टाफ का उत्साहवर्धन हुआ।

















