मुजफ्फरनगर में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का सम्मान समारोह

मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जनपद की 487 ग्राम पंचायतों में से 58 को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का विजन है। उन्होंने सभी से मिलकर काम करने की अपील की ताकि जनपद पूरी तरह टीवी मुक्त हो सके। उन्होंने ग्राम प्रधानों से और बेहतर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति टीबी रोग का शिकार न हो, इसके लिए सतर्क रहते हुए कार्य किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts