राजगढ़ (अलवर)। राजस्थान के अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 131.5 के पास दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर अन्य वाहनों से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। हादसे के दौरान पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन चला रहा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास से गुजर रहे वाहन चालक भी दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पिकअप पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने वाहन के अंदर फंसे शवों को बाहर निकलवाकर रैणी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। मृतकों की पहचान मोहित निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा, दीपेंद्र निवासी सागर मध्यप्रदेश और पदम निवासी सागर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक की पहचान हन्नी निवासी झज्जर हरियाणा के तौर पर की गई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना मानी जा रही है, हालांकि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पिकअप वाहन के नंबरों के आधार पर वाहन झज्जर हरियाणा का होना सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने मृतकों और घायल चालक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे देर रात ही अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिए। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

















