Search
Close this search box.

कानपुर-इटावा हाईवे पर भीषण हादसा

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार सुबह डंपर द्वारा अचानक ब्रेक मारने के कारण पीछे चल रही ऑल्टो कार उसमें जा टकराई, इसके बाद ऑल्टो के पीछे चल रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भौती ढाल के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, कानपुर इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भौती ढाल के पास आगे जा रहे डंपर द्वारा ब्रेक मारने पर पीछे से चल रही ऑल्टो कर उसमें जा टकराई इसके बाद उसके पीछे चल रहे ट्राला द्वारा टक्कर मारने पर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे उसमें बैठे पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक चार लोग पीएस‌आइटी के छात्र हैं, जिसमें दो छात्राएं शामिल है। मृतकों को पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा बाहर निकाला जा रहा है।मृतकों में बीटेक फर्स्ट ईयर कंप्यूटर साइंस की छात्रा आयुषी पटेल व थर्ड ईयर की छात्रा गरिमा त्रिपाठी, 4th ईयर का छात्र प्रतीक सिंह व थर्ड ईयर का छात्र सतीश शामिल हैं। इसके अतिरिक्त चालक सनिगवां निवासी विजय साहू भी हैं। सभी की मृत्यु हो गई है। जिन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल भेजा गया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts