इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा में भीषण सड़क हादसा,

इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यात्रियों से भरी एक बस टोल रोड पर अचानक नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट बैरियर से टकराने के बाद पलट गई. टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. किसी तरह हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली, जिसके बाद तुरंत राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया गया.

बस में 34 लोग थे सवार

अधिकारियों के अनुसार, यह इंटर-प्रांतीय बस राजधानी जकार्ता से प्राचीन शाही नगरी योग्याकर्ता की ओर जा रही थी. बस में कुल 34 लोग सवार थे. बचाए गए गंभीर और सामान्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. स्थानीय खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख बुदियोनो ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खोते ही पलट गई. जिससे यह हादसा हो गया.  

सेंट्रल जावा में शोक का माहौल

इधर, हादसे की खबर मिलते ही पीड़ितों के परिजन रोते-बिलखते मौके की ओर रवाना हुए. मृतकों के शव पहचान के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे. सेंट्रल जावा में हुए इस बड़े हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts