बांदा जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हथौड़ा गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। राजापुर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 19 यात्री घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक बच्ची को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।