मैनपुरी।सोशल मीडिया पर एक भयावह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पूरी तरह से जली हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का है।शहर कोतवाली के काकन गांव में बीते शनिवार को स्थानीय निवासी दीपा पैसे के विवाद को निपटाने के लिए उसी गांव में एक मोबाइल की दुकान पर गई थी।
मैनपुरी यूपी में एक दुकान दार ने उधारी के चक्कर में महिला को पेट्रोल डाल कर जलाया#UttarPradsh pic.twitter.com/BiOt1tg1gF
— पत्रकारिता व पुलिस-प्रशासन के सुधार के लिए जनमंच। (@forpolicereform) July 12, 2024
दुकानदार पर दीपा का 80 हजार रुपये बकाया था, जिसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि शख्स ने महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। धू-धूकरके महिला जलने लगी। दीपा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी घबरा गए।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपा का पैसा बकाया रखने वाले युवक ने बीच सड़क पर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग आग बुझाने के लिए दौड़े और दीपा को नजदीकी अस्पताल ले गए।वीडियो में गंभीर रूप से घायल दीपा ने दुकानदार पर पैसे के विवाद में उसे आग लगाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,
लेकिन दुकानदार भाग चुका था।गंभीर रूप से घायल दीपा को जिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि वह 70-80 प्रतिशत जल चुकी है। इस बीच, पुलिस ने फरार आरोपी दुकानदार को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।