Search
Close this search box.

बागेश्वर में मकानों को पहुंचा नुकसान; सड़कें भी बंद

बागेश्वर।भारी बारिश से लोगों की बढ़ी टेंशन, बागेश्वर में मकानों को पहुंचा नुकसान; सड़कें भी बंद जिले में बारिश जारी है। इसका सबसे अधिक असर सड़कों पर पड़ रहा है। मलबा व भूस्खलन से जिले में अब भी 11 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। एक मकान चचई, एक फुलवाड़ीगूंठ तथा एक मकान पंद्रहपाली में क्षतिग्रस्त हो गया।परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। तहसील प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है।

बागेश्वर में सड़कें भी बंद हो गईं हैं। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हरिनगरी-पय्या, रमाड़ी-कनौली, असों-बसकूना, बदियाकोट-बोरबलड़ा, काफलीकमेड़ा, कपकोट-कर्मी, धरमघर-माजखेत, बघर, भयूं-गडेरा तथा सीरी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। सोमवार की रात हुई अतिवृष्टि से चचई निवसी रघुवर राम पुत्र बहादुर राम का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

इसके अलावा फूलवाड़ीगूंठ निवासी राजेश गिरी पुत्र दीवार गिरी का मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया है। कुंदन सिंह निवासी बोहाला का आंगन धंस गया है। पंद्रपाली में सुरेंद्र प्रसाद पुत्र स्व. केशर राम का मकान पूरी तरह ध्वस्त गया है। सुरेंद्र प्रसाद ने बताया गया कि मकान में घरेलू सामान दब गया है। मकान को टूटता देख उनके परिवार ने भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई।

युवक रपटे में बहा 200 मीटर दूर शव बरामद

हल्द्वानी में तेज बारिश के कारण उफान पर आए फतेहपुर के बावनडांठ के रपटे में मंगलवार दोपहर एक दिव्यांग युवक बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम ने रपटे से करीब 200 मीटर दूर पत्थरों में युवक का शव बरामद किया। युवक की मौत से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर से बसानी को जाने वाले रास्ते में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे 38 वर्षीय ललित पालीवाल पुत्र स्व. रामदत्त पालीवाल निवासी गुजरौड़ा जंगल से घर की ओर लौट रहा था। इसी बीच रपटे में पैर फिसलने के कारण वह गिर गया और पानी के बहाव में बह गया।

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बहते हुए देखा तो शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण कोई उसमें नहीं उतर सका। ग्राम प्रधान पति पूरन जोशी ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts