एकता कपूर के विवादित शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर नया विवाद सामने आया है। इस शो में अभिनेता एजाज खान की भूमिका और कंटेंट को लेकर अब राजनीतिक हलकों में भी नाराजगी जताई जा रही है। एक सांसद ने शो की अश्लीलता पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि “इतनी अश्लीलता कैसे परोसी जा सकती है?” उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक इस वेब सीरीज को बैन क्यों नहीं किया गया। सांसद ने सरकार और सेंसर बोर्ड से मांग की है कि ऐसे कंटेंट पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे समाज में गलत संदेश न फैले। सोशल मीडिया पर भी शो को लेकर विरोध के सुर तेज होते जा रहे हैं।
