झांसी।बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू समुदाय के खिलाफ अत्याचार और अमानवीय व्यवहार के विरुद्ध बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति झांसी ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। समिति ने एकत्र होकर बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू नरसंहार और महिलाओं के साथ किये जा रहे दुष्कृत्यों की कड़ी निंदा की। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील की, ताकि हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जा सके और उनके अधिकारों की रक्षा की जा सके। इसके साथ ही, भारतीय सरकार से भी बांग्लादेश में फंसे हिन्दुओं को सुरक्षित भारत लाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
समिति ने 3 दिसंबर 2024 को झांसी में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित करने का आह्वान किया है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और भारतीय सरकार का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित किया जा सके। यह धरना प्रदर्शन झांसी के सरस्वती इंडस्ट्रीयल इंटर कॉलेज से लेकर कलेक्ट्रेट तक होगा, और समिति ने सभी हिन्दू समाज से एकजुट होकर इसमें भाग लेने की अपील की है। समिति के प्रमुख सदस्यों में नरेन्द्र गुप्ता (ददू), कुमार वैभव तिवारी, विनोद अग्रवाल, भागीरथ सिंह, बृजेश मिश्र, डॉ. संतोष कुमार राय, संजय राष्ट्रवादी, पूनम बुधरानी, और डॉ. मोनिका गोस्वामी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।