मुजफ्फरनगर में जीएसटी की टीम ने राना स्टील फैक्ट्री पर छापेमारी की, जहां छापेमारी के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। स्टील फैक्ट्री के निर्देशकों ने जीएसटी की टीम को बंधक बना लिया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रिहा कराया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
जीएसटी की टीम ने पूर्व सांसद कादिर राणा के पुत्र और मीरापुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी रही सुम्बुल राणा के पति शाह मोहम्मद को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि जब जीएसटी की टीम फैक्ट्री पहुंची, तो उन्हें अंदर घुसने से रोका गया और उनके साथ अभद्रता की गई। टीम की लीडर डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, और आरोप है कि उन्हें बंधक बना लिया गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।