Search
Close this search box.

झांसी: फतेहपुर में पति-पत्नी की तलवार से हत्या, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

झांसी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुटोरा में हुए डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। गांव के एक व्यक्ति ने पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक पुष्पेंद्र और उसकी पत्नी संगीता पर हमला बच्चों के सामने ही हुआ, जिससे परिवार में मातम छा गया है। मृतक के पिता ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दोनों की हत्या की। घटना की सूचना मिलते ही टोडी फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, और पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts