उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट के अंतर्गत गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने भटवाड़ी में रैली भी निकाली और भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिए वोट मांगे।
भटवाडी के रामलीला मैदान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे आपके बीच संदेशवाहक के रूप में भेजा है। प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश देश का प्रधानमंत्री बनना है। नरेंद्र मोदी का देश का प्रधानमंत्री बनने से भारत का विश्व में डंका बजा मोदी के नेतृत्व में देश हित में अनेक फैसले हुऐ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जायेगा।
धर्मांतरण और लैंड जिहाद पर कसी नकेल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपका एक-एक वोट नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कल्पना को साकार करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने देवभूमि में धर्मांतरण और लैंड जिहाद के खिलाफ हमने कठोर कार्रवाई की है। दंगा करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध भी कानून बनाया है। मातृशक्ति के लिए भी हमने सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण सुनिश्चित किया है।ये नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष सत्तेंद्र राणा, हरीश डंगवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सूरत राम नौटियाल, किशोर भट्ट, पवन नौटियाल, गंगोत्री विधानसभा प्रभारी जगत सिंह चौहान, पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, रमेश चौहान, प्रमुख विनीता रावत, जगमोहन सिंह रावत, लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, सुरेश सेमवाल, भवान सिंह राणा, प्रताप रावत सहित कई मौजूद रहे।