भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
बुढ़ाना। रविवार के दिन स्थानीय कोतवाली रोड पर इकमेड फार्मेसी का उद्घाटन राहुल मेडिकल एजेंसी के ओनर सतेंद्र सैनी ने फीता काटकर किया। इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से सत्येंद्र सैनी, अशफाक उल इस्लाम, डॉक्टर अनवार, नईम अहमद, अजीज फातिमा हाई स्कूल के प्रिंसिपल हाज़ी नूर मोहम्मद रिज़वानी, भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष इसरार अहमद, बुढ़ाना नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 से सभासद राशिद मंसूरी, इरशाद सलमानी, मेंबर इस्लाम, डॉक्टर शमीम अहमद, डॉक्टर सगीर अहमद, डॉक्टर आजाद पुंडीर, डॉक्टर एसए अली, एडवोकेट मोहम्मद मियां रिजवानी, एडवोकेट अशोक कुमार, आरिफ़ चौधरी, पत्रकार सैय्यद शाहनवाज, प्रोफेसर सलमान सिद्दीकी, प्रोफेसर कुलदीप सैनी, पीयूष संगल, मोहम्मद शमी, जुबेर अहमद, मुफ्ती शमी और हाफिज कासिम सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान इकमेड फार्मेसी के ओनर इकराम हसन ने यहां पर आए सभी अतिथियों का आभार जताया।